गणतंत्र दिवस 2023 के परेड में इस बार भारतीय मिलिट्री के उन हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे दुश्मन की रूह कांपती है.
यह सतह से हवा में मार करने वाली शॉर्ट रेंज की मिसाइल है. 68 किलो वजनी यह मिसाइल 1.48 मीटर लंबी होती है. यह अपने साथ 18 किलोग्राम का हथियार ले जा सकती है.
आकाश जमीन से हवा में मार करने वाली भारत की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक है. आकाश-एनजी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. रेंज 40 से 80 किलोमीटर है.
यह दुनिया के बेहतरीन और अत्याधुनिक एंटी-टैंक हथियारों में से एक है. दागो और भूल जाओ के मंत्र पर चलने वाली इस मिसाइल से दुश्मन के टैंक बच नहीं सकते. इसे ध्रुवास्त्र भी कहते हैं.
ब्रह्मोस मिसाइल हवा में ही रास्ता बदलने में सक्षम है. चलते-फिरते टारगेट को बर्बाद कर देता है. यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है, दुश्मन के राडार इसे देख ही नहीं पाएगा.
इस हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. ऊंचाई 16.4 फीट है और इसमें एक बार में 12 जवान या लोग बैठ सकते हैं. यह अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है.
इनका इस्तेमाल आपदा, राहत एवं बचाव के साथ-साथ युद्धक्षेत्रों में हथियार, टैंक, रसद और सैनिक पहुंचाने के लिए होता है. अन्य घातक हथियारों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.