25 Jan, 2023 By: Aajtak.in

रिपब्लिक डे परेड में यूं दिखेगी इंडिया की फायर पावर

Republic Day Parade 2023

गणतंत्र दिवस 2023 के परेड में इस बार भारतीय मिलिट्री के उन हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे दुश्मन की रूह कांपती है. 

Tiger Cat Missile

यह सतह से हवा में मार करने वाली शॉर्ट रेंज की मिसाइल है. 68 किलो वजनी यह मिसाइल 1.48 मीटर लंबी होती है. यह अपने साथ 18 किलोग्राम का हथियार ले जा सकती है. 

Akash Missile

आकाश जमीन से हवा में मार करने वाली भारत की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक है. आकाश-एनजी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. रेंज 40 से 80 किलोमीटर है. 

Helina (NAG) ATGM

यह दुनिया के बेहतरीन और अत्याधुनिक एंटी-टैंक हथियारों में से एक है. दागो और भूल जाओ के मंत्र पर चलने वाली इस मिसाइल से दुश्मन के टैंक बच नहीं सकते. इसे ध्रुवास्त्र भी कहते हैं. 

BrahMos Missile 

ब्रह्मोस मिसाइल हवा में ही रास्ता बदलने में सक्षम है. चलते-फिरते टारगेट को बर्बाद कर देता है.  यह 10 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है, दुश्मन के राडार इसे देख ही नहीं पाएगा. 

Advanced Light Helicopter

इस हेलिकॉप्टर को दो पायलट उड़ाते हैं. ऊंचाई 16.4 फीट है और इसमें एक बार में 12 जवान या लोग बैठ सकते हैं. यह अधिकतम 20 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है. 

Chinook Helicopter

इनका इस्तेमाल आपदा, राहत एवं बचाव के साथ-साथ युद्धक्षेत्रों में हथियार, टैंक, रसद और सैनिक पहुंचाने के लिए होता है. अन्य घातक हथियारों की डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here