24 Jan, 2023 By: Aajtak.in

अब 26 जनवरी को गरजेंगी ये स्वदेसी तोपें! जानें इनकी खूबियां 

105 mm Indian Field Gun

पारंपरिक तौर पर गणतंत्र दिवस पर 21 तोपों की सलामी जिस तोप से होती थी, अब वो नहीं होगी. 

पिछले साल तक 21 तोपों की सलामी ब्रिटिश जमाने की 25-पाउंडर आर्टिलरी से होती थी. 

25-पाउंडर आर्टिलरी का इस्तेमाल 1940 से होता रहा है. सबसे ज्यादा इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध में हुआ. 

अब इस बार से यह भारत में बनी 105 मिमी के इंडियन फील्ड गन से होगी. 

1972 में इंडियन फील्ड गन को बनाया. इसका उत्पादन 1984 से जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री में शुरू हुआ. 

भारतीय सेना ने इस तोप का इस्तेमाल पाकिस्तान के साथ हुए युद्धों में भी किया. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here