कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना के रणबांकुरों ने एक से बढ़कर हैरतअंगेज कारनामे दिखाए.
सेना की 33 डेयरडेविल्स टीम की 9 मोटरसाइकिलों ने 'मानव पिरामिड' बनाने का कारनामा किया.
बुलेट मोटरसाइिकल पर ऐसे हैरतअंगेज कारनामे देखते ही बनते हैं.
मोटर साइकिल पर सीढ़ी वाला यह स्टंट देखकर दर्शक तालियां बजाने लगे.
जब तक ये वीर जवान कर्तव्य पथ पर करतब दिखाते रहे, दर्शक लगातार उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए.
सालों की प्रैक्टिस और अनुभव के बाद ही इस तरह के स्टंट को अंजाम दे पाना मुमकिन हो पाता है.
वीर जवानों ने इतनी दक्षता के साथ इन स्टंट को अंजाम दिया कि लगा ही नहीं कि इन्हें करना नामुमकिन सरीखा है.