गणतंत्र दिवस पर दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर निकली झांकियों में देश की बहु आयामी संस्कृति की झलकियां नजर आईं.
इन झांकियों में नारी शक्ति का नजारा भी दिखा. ये झांकी संस्कृति मंत्रालय की है, जिसकी थीम है, 'शक्ति रूपेण संस्थिता'.
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की झांकी की थीम भी नारी शक्ति ही रही.
कर्नाटक की झांकी में भी नारी शक्ति का नजारा दिखा.
पश्चिम बंगाल की झांकी में दुर्गा पूजा की अहमियत को दिखाया गया.
तमिलनाडु की झांकी में भी महिला सशक्तिकरण और राज्य की संस्कृति की झलक देखने को मिली.
यह झांकी उत्तर प्रदेश की है, जिसमें सूबे की समृद्ध संस्कृति और विरासत की झलक देखने को मिली.
हरियाणा की झांकी में इंटरनैशनल गीता महोत्सव की अहमियत को दिखाया गया.