इस स्टेशन पर रेलवे ने शुरू किया रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स, देखें शानदार Photos

Aajtak.in

25 July 2023

भारतीय रेलवे की रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स सुविधा अब हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर भी शुरू कर दी गई है.

Restaurant on Wheels

इसमें ट्रेन के डिब्बों का सौंदर्यीकरण करके उसे एक शाही रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है. यहां आने वाले यात्री और स्थानीय लोग इसके लजीज व्यंजनों का आनंद उठा पाएंगे.

Restaurant on Wheels

इस रेल कोच रेस्टोरेंट से जुड़ी तस्वीरों को रेलवे ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी शेयर किया है. 

Restaurant on Wheels

रेल मंत्रालय ने रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि "रेस्तरां ऑन व्हील्स" के अंदर कदम रखें और काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत विरासत कोचों के आकर्षण से घिरे स्वादिष्ट भोजन का अनुभव करें.

Restaurant on Wheels

बता दें कि इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है. इसके इंटीरियर की डिजाइनिंग का खास ख्याल रखा गया है. इसे पूरी तरह से लग्जीरियस लुक दिया गया है.

Restaurant on Wheels

भारतीय रेलवे की तस्वीर में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है. रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, ट्रेन में बेहतर सुविधाओं से लैस एलएचबी कोच लगाना, स्टेशनों पर खाने-पीने के लिए अच्छे रेस्टोरेंट खोलने जैसे कामों में काफी तेजी आई है.

Restaurant on Wheels