Aajtak.in
भारतीय रेलवे की रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स सुविधा अब हैदराबाद के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर भी शुरू कर दी गई है.
इसमें ट्रेन के डिब्बों का सौंदर्यीकरण करके उसे एक शाही रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है. यहां आने वाले यात्री और स्थानीय लोग इसके लजीज व्यंजनों का आनंद उठा पाएंगे.
इस रेल कोच रेस्टोरेंट से जुड़ी तस्वीरों को रेलवे ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी शेयर किया है.
रेल मंत्रालय ने रेस्टोरेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि "रेस्तरां ऑन व्हील्स" के अंदर कदम रखें और काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर नवीनीकृत विरासत कोचों के आकर्षण से घिरे स्वादिष्ट भोजन का अनुभव करें.
बता दें कि इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है. इसके इंटीरियर की डिजाइनिंग का खास ख्याल रखा गया है. इसे पूरी तरह से लग्जीरियस लुक दिया गया है.
भारतीय रेलवे की तस्वीर में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है. रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण, ट्रेन में बेहतर सुविधाओं से लैस एलएचबी कोच लगाना, स्टेशनों पर खाने-पीने के लिए अच्छे रेस्टोरेंट खोलने जैसे कामों में काफी तेजी आई है.