यहां खाने से ज्यादा सिद्धू मूसेवाला के लिए आते हैं फैन, अनोखा है ये रेस्टोरेंट

By Aajtak.in

27  May 2023

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के चाहने वालों की कमी नहीं है. रीवा में तो सिद्धू के एक फैन ने उनकी याद में रेस्टोरेंट ही खोल दिया है.

इस रेस्टोरेंट में हर तरफ सिद्धू मूसेवाला की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हैं. साथ ही दिन भर इस रेस्टोरेंट में सिद्धू के गाने भी बजाए जाते हैं.

आने वाले ग्राहकों को पंजाबी तड़के का जायका मिले इसके भी इंतजाम किये हैं. खास बात ये है कि रेस्टोरेंट में खाने से ज्यादा लोग यहां सेल्फी लेने आते हैं.

दरअसल, रेस्टोरेंट के मालिक दमनप्रीत सिंह डंग सिद्धू के बहुत बड़े फैन हैं. सिद्दू की हत्या होने के बाद उन्होंने उनकी याद में यह रेस्टोरेंट खोला है.

दमनप्रीत का कहना है कि भले ही सिद्धू अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हमारी यादों में वह हमेशा जिंदा हैं.

बता दें, सिद्धू मूसेवाला महज 24 साल की उम्र में काफी लोकप्रिय हो गए थे. उनके गानों की देश ही नही विदेशों में धूम थी. सिद्धू के 7 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स थे.

29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की 28 साल की उम्र में हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था जिस कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.