प्राकृतिक आपदा हो या बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटे के अंदर-अंदर सड़क हादसों के दिल दहलाने वीडियो सामने आए.
Photo-Maharashtra Accident
बारिश की वजह से नगालैंड में एक भयानक हादसा हुआ है, जिसमें अब तक दो लोगों की मौत हो गई है.
नेशनल हाइवे 29 पर हुई लैंडस्लाइड का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है.
वहीं, महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई-आगरा हाइवे पर पलासनेर गांव के पास एक कंटेनर ने बस स्टैंड के पास खड़ी तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी.
मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन महिलाओं की एक सड़क हादसे में जान चली गई. मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी का है.
एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रही तीन महिलाओं को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे का रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ऐसे ही दर्दनाक हादसे की तस्वीरें झारखंड के हजारीबाग से भी सामने आईं. जहां पूजा कर लौट रही सूमो कार बुलेट से टकरा कर कुएं में जा गिरी.
इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चा समेत 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. बुलेट को बचाने के चक्कर में गाड़ी कुएं में सीधी जा गिरी. फिर सूमो गाड़ी को क्रेन से निकाला गया.