Rose Day Shayari: गुलाब तोड़ के दुनिया को शक में डाल दिया...

7 Feb 2025

By अतुल कुशवाह

वैलेंटाइन वीक की रोमांटिक शुरुआत आज रोज डे से हो चुकी है. इस दिन सिर्फ फूल ही नहीं, बल्कि मोहब्बत भरे अल्फाज भी खास अहमियत रखते हैं. 

Rose Day Shayari

Photos: Pexels

नाजुकी उसके लब की क्या कहिए पंखुड़ी इक गुलाब की सी है. (मीर तकी मीर)

Photos: Pexels

मैं चाहता था कि उसको गुलाब पेश करूं वो खुद गुलाब था उसको गुलाब क्या देता. (अफजल इलाहाबादी)

Photos: Pexels

भरी बहार में इक शाख पर खिला है गुलाब कि जैसे तूने हथेली पे गाल रक्खा है. (अहमद फराज़)

Photos: Pexels

वो खार खार है शाखे गुलाब की मानिंद मैं जख्म जख्म हूं फिर भी गले लगाऊं उसे. (अहमद फराज)

Photos: Pexels

उसे किसी से मोहब्बत न थी मगर उसने गुलाब तोड़ के दुनिया को शक में डाल दिया. (दिलावर अली आजर)

Photos: Pexels

दिन में आने लगे हैं ख्वाब मुझे उसने भेजा है इक गुलाब मुझे. (इफ्तिखार रागिब)

Photos: Pexels

फूलों की सेज पर जरा आराम क्या किया उस गुलबदन पे नक्श उठ आए गुलाब के. (आदिल मंसूरी)

Photos: Pexels

नए दौर के नए ख्वाब हैं नए मौसमों के गुलाब हैं ये मोहब्बतों के चराग हैं इन्हें नफरतों की हवा न दे. (बशीर बद्र)

Photos: Pexels