06 Feb 2024
Credit: PTI
रोज डे के साथ कल (7 फरवरी) से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है.
Credit: PTI
इन दिनों लोग अपने खास लोगों के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं. तो ऐसे मौके पर आप अमृत उद्यान जा सकते हैं.
Credit: PTI
यहां आपको इतनी तरह के और हर रंग के गुलाब देखने को मिलेंगे, जो शायद ही कहीं और दिखाई दें.
Credit: PTI
यहां लाल और काले रंग का गुलाब हर बार आकर्षण का केंद्र होता है.
Credit: PTI
गुलाब के अलावा ये गार्डन दुनियाभर के तरह-तरह के फूलों से भरा हुआ है.
Credit: PTI
इस बार यहां ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन भी बेहद शानदार है.
Credit: PTI
इसके अलावा आपको रंग-बिंगरे, तरह-तरह के खुशबूदार फूल-पौधे देखने को मिलेंगे.
Credit: PTI