2.50 लाख की मशीन पर बनी रोटियां खाते थे इंजीनियर के कुत्ते
By Aajtak.in
12 May 2023
पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में संविदा के रूप में पदस्थ प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा के घर और फार्म हाउस पर लोकायुक्त छापे का आज दूसरा दिन है.
जब लोकायुक्त टीम ने रेड मारी तो 30 हज़ार रुपये महीने की नौकरी करने वाली इंजीनियर की संपत्ति और उसकी आलीशान लाइफस्टाइल देखकर अधिकारियों का माथा चकरा गया.
महिला इंजीनियर हेमा मीणा के पास से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी बरामद होने की बात कही जा रही है. इसमें 30 लाख की एक टीवी और रोटी बनाने वाली मशीन की सबसे ज्यादा चर्चा है.
बताया जा रहा है कि हेमा ने अपने फार्म हाउस पर 50 से ज्यादा देशी विदेशी नस्ल के कुत्ते पाल रखे थे, जिनके लिए 2.50 लाख की मशीन से रोटियां बनाई जाती थीं
महिला इंजीनियर के पास भोपाल के समीप बिलखिरिया में आलीशान बंगला और फॉर्म हाउस समेत लाखों के कृषि उपकरण हैं
इंजीनियर हेमा मीणा के फार्म हाउस पर कई विदेश नस्ल के डॉग मिले हैं. लगभग 60 से 70 अलग-अलग ब्रीड की गायें भी मौजूद हैं
छापे में हेमा के घर से कीमती सीसीटीवी मॉनिटर, अलमारी, ऑफिस टेबल, रिवॉल्विंग चेयर के साथ एक 30 लाख कीमत का 98 इंच का टीवी भी मिला है
यही नहीं, महिला इंजीनियर के फार्म हाउस से 2 ट्रक, 1 टैंकर, थार समेत 10 गाड़ियां भी लोकायुक्त पुलिस को मिली हैं
हेमा मीणा ने बताया कि यह प्रॉपर्टी उनके पिता और भाई ने खरीदकर उसको दान में दी है. बता दें कि हेमा का परिवार रायसेन जिले का रहने वाला है
हालांकि, सूत्रों की मानें तो हेमा मीणा तो एकमात्र मुखौटा है. इसके पीछे इसी विभाग का कोई और बड़ा अधिकारी है
अब लोगों के बीच चर्चा है कि आज से कुछ साल पहले हेमा मीणा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वहीं, अचानक से कुछ सालों में ऐसा क्या हो गया कि करोड़ों की संपत्ति बन गई?