ट्रेन में टिकट चेकिंग के क्या हैं नियम, जान लेंगे तो सफर में नहीं होगी परेशानी

16 Nov 2023

अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने वालों में से हैं तो जरूरी है कि आपको इससे जुड़े नियम पता हों, जिससे आपकी यात्रा आसान हो.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

आज हम आपको ट्रेन में टिकट चेकिंग से जुड़े नियम बताने वाले हैं.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

रेलवे के मुताबिक, Travelling Ticket Examiner (TTE) को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ट्रेन का टिकट चेक करने का अधिकार है.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

ऐसे में अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो टीटीई आपके टिकट को रात 10 बजे के बाद चेक नहीं कर सकता है.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

हालांकि, अगर कोई यात्री रात 10 बजे के बाद ट्रेन में सफर की शुरुआत करता है तो टीटीई उसके टिकट को चेक कर सकता है.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

RPF, GRP के जवान या रेलवे का अन्य स्टाफ टिकट चेक नहीं कर सकता है. अगर कोई ऐसा करे तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

अगर आप मिडिल बर्थ पर यात्रा कर रहे हैं तो आप अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही सो सकते हैं.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI

ट्रेन के भीतर या बाहर टिकट चेक करने का अधिकार केवल टीटीई और सचल दस्ता को ही है.

Train Ticket Checking Rule

Credit: PTI