06 Oct 2023

रशियन गर्ल, स्वीट नाइट और बेकाबू लोग... पुलिस के एक्शन से मची भगदड़

रिपोर्ट: प्रमोद गौतम

यूपी के झांसी के मऊरानीपुर में रशियन डांसर्स की स्वीट नाइट कार्यक्रम में बवाल हो गया.

यहां फिल्मी गानों पर महिला डांसरों का डांस देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई. 

भगदड़ के बीच पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. 

पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं. एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

दरअसल, यह कार्यक्रम झांसी के मऊरानीपुर में प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव में हुआ. यहां स्वीट नाइट कार्यक्रम में रशियन डांसर को बुलाया गया था. 

फिल्मी गानों पर रशियन डांसर का डांस देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. भीड़ भी डांस करने लगी.

रशियन कलाकार को देख भीड़ बेकाबू हो गई. कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. भगदड़ में कई लोग घायल हो गए.

बता दें कि हर साल झांसी मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर मऊरानीपुर में प्रांतीय जलविहार महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस बार भी ये कार्यक्रम हुआ.

स्वीट नाइट कार्यक्रम में बेकाबू भीड़ पर प्राइवेट बाउंसरों और पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. इस आयोजन में डांसरों के साथ सिंगर भी पहुंचे थे.