सचिन ने सीमा हैदर की कर दी पिटाई ? सामने आई सच्चाई

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का वीडियो और फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें उसके चेहरे पर चोट दिखाई दे रही है.

इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि सीमा के दूसरे पति सचिन मीणा ने उसकी पिटाई की है जिस वजह से उसका चेहरा सूज गया है.

सीमा हैदर के इस वीडियो को पाकिस्तान में भी चैनलों ने खूब दिखाया. हालांकि अब सीमा हैदर ने चेहरे पर चोट लगने और पिटाई के दावों की सच्चाई बताई है.

सीमा हैदर ने कहा कि उन्हें शर्म आती है रमजान में भी पाकिस्तान के चैनल झूठ बोलते हैं, सीमा ने कहा कि जो बताया जा रहा है वो सच्चाई नहीं है.

सीमा हैदर ने कहा कि ये फर्जी तरीके से बनाया गया है और ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. वो सचिन मीणा के साथ खुशी से उनके घर में रह रही हैं.

वहीं सीमा हैदर के संग मारपीट और चेहरे पर सूजन को लेकर उनके वकील एपी सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि ये तस्वीरें और वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई हैं.

एपी सिंह ने कहा कि ये पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनलों और यूट्यूबर्स की करतूत है ताकि सीमा हैदर और भारत को बदनाम किया जा सके.