दहेज की कुप्रथा आज भी हमारे समाज में जिंदा है. बिहार के नवादा जिले में व्यक्ति ने बेटे का रिश्ता इसलिए तोड़ दिया, क्योंकि उसे दहेज नहीं मिल रहा था. मगर, बेटे ने पिता के फैसले के खिलाफ जाकर बड़ा कदम उठाया.
मामला नवादा ज़िले के नारदिगंज के तिलक चक गांव निवासी शिव शंकर चौहान के पुत्र सचिन कुमार का है, जिसने अपने पिता, परिवार और दहेज प्रथा के विरुद्ध जाकर नवादा से शेख़पूरा जिला जाकर अनाथ लड़की से शादी रचाई.
लड़की के अभिभावक ने दहेज देने से इनकार कर दिया था. सचिन के पिता ने इस बात पर संबंध तोड़ दिया था. जब सचिन को यह बात पता चली तो उसने पिता के विरुद्ध जाकर उसी लड़की से शादी करने का फैसला किया.
घर पर किसी को बिना बताए सचिन नवादा से शेखपूरा पहुंचा. लड़की के घर गया, बातचीत की. उनकी रजामंदी के बाद प्रेमी जोड़े ने मंदिर में जाकर शादी रचा ली.
सामने आया है कि सचिन और उसकी प्रेमिका दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे.
अब इस शादी के इलाके में जमकर चर्चा है. सचिन के फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है.
लोगों का कहना है कि समाज में से दहेज जैसी कुप्रथा जड़ से समाप्त होनी चाहिए.