'डाबर आंवला तेल, फेयर एंड लवली ला दूंगा', सचिन ने सीमा के लिए गाया गाना

By Aajtak.in

23 July 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. दोनों मीडिया के सामने अपने प्यार का इजहार करते नहीं थक रहे.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सचिन ने सीमा के लिए गाना गाया.

सचिन पहले तो शर्माता रहा. लेकिन सीमा के कहने पर उसने सबके सामने एक गाना गाया.

सचिन ने 'डाबर आंवला तेल छोरी, फेयर एंड लवली ला दूंगा, नहा धोके तू खूब लगईयो, तेरी मौज करा दूंगा' गाना गुनगुनाया, तो खुशी से सीमा भी ताली बजाने लगी.

बता दें, दोनों इंस्टाग्राम पर भी अक्सर रील्स बनाते रहते हैं, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं.

उधर सीमा हैदर भी सचिन के लिए अपने प्यार का इजहार करते नहीं थकती. वो कहती है कि सचिन के लिए सजना-संवरना उसे खूब पसंद है.

बता दें, सीमा हैदर पाकिस्तानी महिला है, जो कि सचिन के लिए सरहद पार करके भारत आई है.

दोनों को 4 जुलाई के दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमात पर रिहा हैं.

कई लोग इस लव स्टोरी का समर्थन कर रहे हैं. तो कई ऐसे भी हैं जो सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं.

एटीएस ने दोनों से पूछताछ की है. फिलहाल सीमा के खिलाफ जासूस होने का कोई सबूत नहीं मिला है. लेकिन मामले में जांच अभी जारी है.