पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है.
अब एक पाकिस्तानी महिला ने कथित तौर पर सीमा की सच्चाई बताई है, उसने सीमा की सहेली होने का दावा किया है.
PAK युवती का आरोप है कि सीमा धोखेबाज है. वो हिंदुओं और पाकिस्तान के साथ धोखा कर रही है.
सीमा की सहेली ने कहा, इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू बन गई है, वो क्रिश्चियन भी बन सकती है.
सीमा की सहेली ने उसके प्रेमी सचिन को हिदायत भी दी और कहा, सचिन आप उससे (सीमा) बचकर रहें.
युवती ने कहा कि सीमा बहुत बड़ी धोखेबाज है. उसके काफी दोस्त (पुरुष) हैं. वो हर किसी के साथ ऐसा ही करती है.
PAK युवती ने कहा, सीमा ने भारत जाकर क्रिकेट मैच देखने की बात कही थी. अब वहां ड्रामा शुरू कर दिया है.