सचिन ने गुदवाया सीमा के नाम का Tattoo… किया इश्क का इजहार

22  August 2023

सीमा और सचिन की लव स्टोरी से यूं तो हर कोई वाकिफ है. दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार भी करते ही हैं. इसी बीच सचिन ने सीमा को तीज के त्यौहार पर अनोखा गिफ्ट भी दिया है.

दरअसल, सचिन ने अपने हाथ पर सीमा के नाम का टैटू गुदवाया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सचिन ने इस बात की जानकारी दी.

सचिन से जब सवाल किया गया कि तीज पर सीमा ने तो आपने नाम की मेहंदी लगाई है. क्या आपने भी उनके नाम की मेहंदी लगाई?

इस पर शर्माते हुए सचिन ने कहा कि मैंने तो दिल पर ही सीमा का नाम लिख डाला है. एक बार नहीं तीन बार लिख डाला है.

फिर सचिन ने अपना हाथ दिखाते हुए कहा कि मैंने सीमा के नाम का टैटू बनवा लिया है. टैटू में सचिन ने 'SM' लिखवाया है.

पूछने पर बताया कि 'SM' का मतलब सीमा मीणा है. अब वो सीमा हैदर नहीं, सीमा मीणा हो गई है.

उधर, सचिन का ये गिफ्ट पाकर सीमा भी बेहद खुश है. उसने कहा कि सचिन जैसा प्यार करने वाला मुझे कभी नहीं मिल सकता.

सीमा ने कहा कि बेशक लोग हमें लेकर कुछ भी कहें. लेकिन मैंने सचिन का दिल देखा है. वो एक सच्चा इंसान है, जो मुझे दिल से प्यार करता है.

सीमा ने भी खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा कि जितना प्यार सचिन मुझे करता है उससे कहीं ज्यादा प्यार मैं उसे करती हूं.