संभल: बावड़ी की रहस्यमयी तस्वीरें आईं सामने, पहली मंजिल तक हो चुकी खुदाई

25 Dec 2024

रिपोर्ट: अनूप कुमार/पीयूष मिश्रा

UP के संभल जिले के चंदौसी में रानी सुरेंद्र बाला की बावड़ी की खुदाई चल रही है. आज चौथे दिन 12 फीट खुदाई हो चुकी है.

Photos: Aajtak

खुदाई कर रहे मजदूरों ने बावड़ी मिट्टी निकाली, जिसके बाद पहली मंजिल का तल सामने आ गया है. 

Photos: Aajtak

इस बावड़ी की पहली मंजिल सामने आने के बाद जब इस बारे में लोगों को पता चला तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग देखने के लिए पहुंच गए. 

Photos: Aajtak

चंदौसी की यह बावड़ी कई दशक से मिट्टी में दबी थी. इसमें पुराने समय के पत्थरों से बनी संरचनाएं हैं. अंदर कई रास्ते बने हैं.

Photos: Aajtak

बावड़ी की खुदाई के बाद एएसआई की टीम सर्वेक्षण करने लक्ष्मणगंज क्षेत्र में पहुंची और इस 150 साल पुरानी संरचना का निरीक्षण किया.

Photos: Aajtak

बावड़ी में 16 मजदूरों को खुदाई में लगाया गया है, बुलडोजर के जरिए मिट्टी को ट्रैक्टरों में भरकर हटाया जा रहा है.

Photos: Aajtak

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां 1857 में राजा ने रानी के लिए बावड़ी का निर्माण कराया था. 

Photos: Aajtak

संभल में बावड़ी की खुदाई के बीच रहस्यमयी तस्वीरें निकलकर सामने आई हैं. लाल पत्थर से बनी फर्श सामने आई है. माना जा रहा है कि यह सबसे ऊपरी की छत की सतह है.

Photos: Aajtak

नगर निगम की अधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि अभी तक फर्स्ट फ्लोर का बेस निकलकर सामने आया है.

Photos: Aajtak