1 Feb 2024
By Aajtak.in
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह की बेटी इशिता सिंह ने एक कार्यक्रम में पिता के अंदाज में भाषण दिया.
Photo: Instagram
दरअसल, बुधवार को यूपी के सुल्तानपुर में आजाद सेवा समिति का 28वां वार्षिकोत्सव था. इसमें इशिता सिंह भी शामिल हुईं.
इशिता ने संजय सिंह द्वारा जेल से भेजा गया एक पत्र अपने भाषण में पढ़ा. इशिता ने कहा कि यह सब कुछ बोलने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ रही है.
इशिता ने कहा कि हर साल ये कार्यक्रम दिसंबर में होता था. सब लोग बहुत दुखी थे, लेकिन उन्होंने (पिता) ने कहा कि मैं अगर जेल में हूं तो इसका यह मतलब नहीं कि गरीबों का काम रुक जाएगा.
इशिता सिंह ने अपने भाषण में बताया कि संजय सिंह ने जेल के भीतर से उनके और उनके भाई उत्कर्ष के लिए पत्र लिखा था.
बता दें कि इशिता सिंह का नाता फिल्मों से भी है. वे फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुल्क' में काम कर चुकी हैं.
इशिता मुंबई में रहती हैं और कई हिंदी-पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर इशिता को कई फिल्मी सितारे फॉलो करते हैं, इनमें फिल्मी अदाकारा तापसी पन्नू भी शामिल हैं. इशिता मुल्क मूवी में नजर आ चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर इशिता को कई फिल्मी सितारे फॉलो करते हैं, इनमें फिल्मी अदाकारा तापसी पन्नू भी शामिल हैं.