म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड.. इतना खास होगा संत रविदास मंदिर

 12 Aug 2023

By: Aajtak.in

मध्य प्रदेश के सागर जिल में संत रविदास जी के मंदिर का आज भूमि पूजन होने जा रहा है.

इस पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

संत रविदास जी का यह मंदिर 11 एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा है. यहां भव्य मंदिर के साथ-साथ कला संग्रहालय भी बनाया जाएगा.

मंदिर को भव्य और खूबसूरत बनाने के लिए कुल 100 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है.

इसमें इंटरप्रिटेशन म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल, कुंड, भक्त निवास, फूड कोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा.

योजना में 14 हजार वर्ग फुट में इंटरप्रिटेशन म्यूजियम बनाया जाएगा जिसनें 4 गैलरियां होंगी.

पहली गैलरी में संत रविदास के जीवन का वर्णन किया जाएगा. यह दिखने में काफी खूबसूरत होने वाला है.

दूसरी गैलरी में संत रविदास जी के भक्त मार्ग तथा निर्गुण पंथ में योगदान का प्रदर्शन होगा.

तीसरी गैलरी में संत रविदास जी के दर्शन का विभिन्न मतों पर प्रभाव और रविदासिया पथ दिखाया जाएगा.

चौथी गैलरी में संत रविदास जी की काव्योचित, साहित्य एवं समकालीन विवरण का प्रदर्शन किया जाएगा.

आधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी एवं संगत हाल भी बनेगा, जिसमें भक्ति मार्ग एवं दार्शनिक विचारों के सभी साहित्य उपलब्ध होंगे.

मंदिर के समीप एक प्रतीकात्मक जल कुंड भी बनाया जाएगा. साथ ही 12000 स्क्वायर फीट में श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए भक्त निवास तैयार किया जाएगा.

भक्त निवास में 15 कमरे वातानुकूलित और 50 लोगों के ठहरने के लिए डोर मेट्री होगी. इसके अलावा 15000 वर्ग फुट में शानदार फूड कोर्ट होगा.

मंदिर के प्रवेश द्वार के समीप 1940 वर्ग फिट में 2 गजीबे बनाए जाएंगे. मंदिर का प्रवेश द्वार काफी खूबसूरत और भव्य होने वाला है.

सुविधाओं में पार्किंग, सीसीटीवी, फायर फाइटिंग, लाइटिंग की रहेगी समुचित व्यवस्था भी शामिल है.