ट्रेन से टकराया सारस, फिर हुआ कुछ ऐसा

By: aajtak.in

यूपी का राजकीय पक्षी सारस बरेली जंक्शन पर ट्रेन से टकरा गया और बुरी तरह जख्मी हो गया.

जीआरपी ने घायल सारस को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) पहुंचाया है. 

डॉ. अमरपाल ने बताया कि सारस गंभीर रूप से जख्मी था. उसकी बॉडी में जगह-जगह फ्रैक्चर भी हैं. 

दूसरी तरफ यूपी के अमेठी से आरिफ के कथित दोस्त पक्षी सारस का मामला इस समय चर्चा में है. 

सारस को समसपुर (रायबरेली) पक्षी विहार लाया गया था. 24 घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा कि समसपुर पक्षी विहार से सारस भागकर आरिफ के पास चला गया.

सारस के गायब होने पर अखिलेश यादव ने ट्विटर पर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. 

सपा मुखिया ने दावा किया कि पक्षी उड़कर बी सैया गांव पहुंच गया था.

बी सैया गांव के दिलीप कुमार के मुताबिक, सारस को हमने खाना खिलाया था. फिर वन विभाग की टीम वापस उसे ले गई थी.