उड़ान भरते ही आग का गोला बना एयरक्राफ्ट, देखें नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो

24  July 2024

नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक प्लेन क्रैश हो गया.

क्रैश होते ही प्लेन आग के गोले में बदल गया. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आग लगने के बाद दूर तक धुआं-धुआं हो गया है.

फिलहाल यह सामने नहीं आया है कि इस हादसे में कितनी जनहानि हुई है.

ये सौर्य एयरलाइंस का विमान था, जो काठमांडू से पोखरा जा रह था. विमान में 19 लोग सवार थे.

प्रारंभिक रिपोर्ट्स से पता चला है कि उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसल गया, जिसके परिणामस्वरूप दुर्घटना हुई.