हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजे शिवालय, मंदिरों में उमड़ी भीड़

Byline: Aajtak.in

4 July 2023

देश भर में आज, 4 जुलाई को सावन का महीना शुरू हो गया है. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में शिव के प्रिय माह श्रावण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

श्री महाकालेश्वर

इसके लिए रात 3 बजे मंदिर के पट खोले गए और भगवान महाकाल की भस्म आरती की गई.

श्री महाकालेश्वर

वहीं, भगवान भोलेनाथ की आराधना-उपासना को समर्पित पावन सावन मास के पहले दिन यूपी में मुख्यमंत्री योगी ने भी रुद्राभिषेक किया.

श्री महाकालेश्वर

भगवान का पंडे-पुजारियों ने दूध, दही, पंचामृत, दृव्य प्रदार्थ, फलों के रस से महाकाल का अभिषेक किया. 

श्री महाकालेश्वर

विधि-विधान से महाकालेश्वर की भस्म आरती की गई, जिसके बाद महाकालेश्वर का आकर्षक श्रृंगार किया गया. 

श्री महाकालेश्वर

इस दौरान श्रद्धालु भोले की भक्ति में लीन हो गए और महाकाल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. 

श्री महाकालेश्वर

श्रावण के पहले ही दिन महाकाल मंदिर में आस्था का सैलाब देखने को मिला, बड़ी संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए.

श्री महाकालेश्वर

इसके अलावा दिल्ली समेत देभभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई.

श्री महाकालेश्वर

बता दें कि इस बार 19 साल बाद श्रावण अधिक मास होने से पूरे दो माह मंदिर में भक्ति का उल्लास छाएगा.

श्री महाकालेश्वर