सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में कई भक्तजन आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं.
उज्जैन में स्थित शक्तिपीठ महाकालेश्वर धाम पर बम बम भोले के जयकारे लगाते श्रद्धालु का ताता देखने को मिला है.
भक्तजनों ने भस्म आरती का आनंद उठाया और शिवलिंग के दर्शन किए.
वहीं, राजधानी दिल्ली में लोग सुबह-सुबह आरती करने चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर पहुंचे हैं.
सावन के पहले सोमवार पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के महादेव झारखंडी शिव मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार के कनखल स्थित शिव की ससुराल दक्षेश्वर प्रजापति महादेव मंदिर में शिव भक्तों की कतार लगी है.