सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिरों में भक्तों की भीड़, देखिए तस्वीरें

 28 Aug 2023

By: Aajtak.in

सावन के आठवें और आखिरी सोमवार को सुबह से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं.

Sawan Somvaar

प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी हुई है.

दर्शन करने आए श्रद्धालु भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए दूध बेलपत्र धतूरा और फूल लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

अपने आप में यह अनोखा शिवलिंग है कहा जाता है कि यहां पर भगवान भोलेनाथ काम को भस्म करके खुद विराजमान हुए थे.

जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से मनोकामना मांगता है उसकी मनोकामना यहां पूरी हो जाती है.

धार्मिक दृष्टिकोण से ये आखिरी सोमवार बहुत ही महत्वपूर्ण है इस दिन सावन माह का आखिरी सोमवार होने के साथ प्रदोष व्रत भी है.

इस दिन सर्वार्थसिद्धि और त्रिपुष्कर योग भी रहेगा जिससे शिव पूजा और जलाभिषेक से तीन गुना फल श्रद्धालुओं को मिलेगा.

श्रवण मास में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.