गर्मी और हीटवेव से लोग बेहाल, कहीं 48 तो कहीं 50 डिग्री पहुंचा पारा

29 May 2024

देश में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीना मुहाल  है. राजस्थान से लेकर झारखंड तक गर्मी और हीटवेव ने आम जीवन को बेपटरी कर दिया है. 

वाराणसी में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बिहार के गया में 46.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. 

झारखंड के पलामू मंडल में दिन का तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच चुका है. साल 1978 के बाद पहली बार इतना ज्यादा तापमान दर्ज हुआ है.

राजस्थान के चुरू में अधिकतम तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं, पिलानी में तो गर्मी का पिछले 25 साल का रिकॉर्ड टूट गया है और पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया है. 

दिल्ली के मुंगेशपुर में आज,29 मई को 52.3 डिग्री तापमान सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली-एनसीआर में प्रचंड गर्मी का कहर जारी है. 

देश के कई राज्यों में गर्मी को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस चिलचिलाती गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. 

भीषण गर्मी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है. विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने को कहा गया है.