SDM ज्योति से कहां मुलाकात हुई...? सवाल पर मनीष का रिएक्शन
By Aajtak.in
8 JULY 2023
एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक के विवाद के बीच होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम उछला है. इसके बाद मनीष ने खुलकर अपनी बात रखी है.
मनीष ने कहा कि आलोक कह रहा कि उसने ज्योति को पढ़ाया है. पढ़ाने-लिखाने का मतलब होता है बचपन से पढ़ाया-लिखाया जाए.
कहा कि जिस पोस्ट पर हम हैं, क्या सच में कोई हमें बना सकता है? जो पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहा है वो ये नहीं बता सकता कि कितने पेपर होते हैं.
कहा कि हैरत में हूं कि इस चीज को इतना बढ़ाया जा रहा है. पर्सनल मामला था, इस चीज को वहीं खत्म होना चाहिए था.
इस दौरान जब दुबे से सवाल किया गया कि ज्योति से कहां मुलाकात हुई, बातचीत कैसे आगे बढ़ी. इस पर उन्होंने पर्सनल सवाल कहकर बात को टाल दिया.
होमगार्ड कमांडेंट मनीष ने कहा कि जो बातें हो रही हैं, वो लाई गई हैं. इन्हें न मैं लेकर आया हूं और न ही वो लड़की (ज्योति) लेकर आई है.
कहा कि कोई तीसरा आदमी लेकर आया है. इस परेशानी में हम अपना प्रोफेशनल काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.
कहा कि इस मामले में हमारे बोलने से समस्या सुलझेगी नहीं. हम नियमों से बंधे हैं. एक जिम्मेदार पद पर हूं, इसलिए कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोल सकता.
ये भी देखें
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?