3 शिकायतें और नौकरी पर लटकी तलवार, टेंशन में मनीष दुबे
SDM ज्योति मौर्य से रिश्तों को लेकर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर लगे गंभीर आरोपों की जांच पूरी हो गई है. जिसमें वह दोषी पाए गए हैं. अब उनके निलंबन की सिफारिश की गई है.
जांच में मनीष दुबे के तीन मामलों का जिक्र किया गया है. पहला एसडीएम ज्योति मौर्य के साथ उनके संबंध और जिसकी वजह से विभाग की धूमिल हुई छवि है.
दूसरा मामला अमरोहा जिले का है. बताया जा रहा है कि मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा में एक महिला होमगार्ड ने भी आरोप लगाया था.
मनीष दुबे अकेले में उसे मिलने के लिए बुलाते हैं और जब महिला होमगार्ड मिलने नहीं गई तो उसकी ड्यूटी पर रोक लगा दी गई. महिला होम गार्ड ने इसकी शिकायत डीजी होम से भी की थी.
जांच रिपोर्ट में तीसरी शिकायत में मनीष दुबे की पत्नी का भी जिक्र किया गया है.
जिसमें मनीष दुबे की पत्नी ने जांच के दौरान लिखित बयान देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद मनीष दुबे अब उससे 80 लाख रुपए दहेज मांग रहे हैं.
जांच के बाद से मनीष दुबे इन दिनों काफी टेंशन में आ गए हैं. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनकी नौकरी पर इस तरह तलवार लटक सकती है.