Video: गंगा में डूबते कांवड़िए के लिए देवदूत बने जवान, यूं बचाई जान

25 July 2024

हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेला चल रहा है, लेकिन इस दौरान गंगा में नहाते समय लापरवाही के चलते कांवड़ियों के बहने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

हालांकि, पुलिस और एसडीआरएफ के घाटों पर तैनात जवान इन कांवड़ियों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं. अब तक एसडीआरएफ की टीम ने कई कांवड़ियों को नदी में डूबने से बचाया है.

हाल ही में एक कांवड़िया के डूबने की घटना सामने आई. दरअसल, एक कांवड़िया गंगा में नहाते समय तेज बहाव में डूबने लगा, लेकिन घाट पर तैनात पुलिस के जवानों ने उस युवक की जान बचा ली. 

राजकुमार नाम का ये कांवड़िया 29 साल का है और हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है, जिसे एसडीआरएफ के जवान शुभम और आसिफ अली ने गोताखोरों की मदद से डूबने से बचाया था.

हरिद्वार में चल रहे कांवड़िया मेले में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे, जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.