मौसम में अचानक बदलाव के बाद यमुनोत्री धाम की ऊंचाई वाली पहाड़ियों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
यमुनोत्री धाम में सीजन के पहले हिमपात के बाद अब ठंड से ठिठुरन बढ़ गई. बर्फबारी की कुछ वीडियो भी सामने आई हैं.
मौसम विभाग का अलर्ट एक बार फिर सही साबित हुआ है. मौसम विभाग द्वारा कहा गया था कि अगले तीन दिनों तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उच्च हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
यमुनोत्री धाम की ऊंची पहाड़ियों सहित यमुनोत्री धाम और सप्त ऋषिकुंड आदि के ऊंचाई वाले इलाकों में जम कर बर्फबारी देखने को मिल रही है.
यमुनोत्री धाम से लगी ऊंची पहाड़ियों में रविवार को सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली और ऊंची पहाड़ियों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई.
अचानक हुई बर्फबारी और बारिश के तापमान में इतनी गिरावट आ गई कि लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ा.
पिछले कई दिनों से गंगोत्री व यमुनोत्री दोनों धामों में मौसम साफ था, लेकिन रविवार को अचानक दोनों ही धामों में मौसम बदला और बादल छा गए.
All Video Credit: ओंकार बहुगुणा