YouTube पर वीडियो बनाते हैं सीमा और गुलाम हैदर... कौन ज्यादा हिट?

2 Aug 2024

By Aajtak.in

बीते साल पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थीं.

Photo: Social Media

दरअसल, पाकिस्तान में सीमा पबजी गेम खेलती थीं. यही गेम खेलते समय नोएडा के सचिन मीणा से सीमा की ऑनलाइन मुलाकात हो गई थी.

इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और सीमा सचिन से पहली बार नेपाल के काठमांडू में मिली थीं. दोनों का कहना है कि वहां हिंदू रीति रिवाज से शादी की.

भारत आने के बाद सीमा ने सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था. अब दोनों यूट्यूबर हो गए हैं. 

सीमा जब भारत आई थीं, तो पाकिस्तान में उनके पति गुलाम हैदर को लेकर कई बातें कही थीं. गुलाम हैदर उस वक्त सऊदी में थे.

सऊदी से पाकिस्तान लौटने के बाद गुलाम हैदर ने भी यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिस पर गुलाम हैदर बच्चों और सीमा को लेकर बातें करते हैं.

गुलाम हैदर के यूट्यब चैनल @GhulamHaider9 पर इस समय डेढ़ साल से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं. इस चैनल पर गुलाम के तमाम वीडियो मौजूद हैं.

इधर सीमा भी सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं, उनके चैनल @SeemaSachin10 पर डेढ़ मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं.

YouTube से कमाई की बात करें तो सीमा और सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूट्यूब से उनकी बहुत अच्छी कमाई हो रही है. सचिन ने सीमा के लिए कई गिफ्ट भी खरीदे हैं.