8 Aug 2024
By Aajtak.in
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं.
Photo: Social media
सीमा सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो बनाती हैं, जिससे उन्हें जमकर कमाई हो रही है.
जब सीमा पहली बार सचिन से नेपाल के काठमांडू में मिली थी, तब भी वहां दोनों ने रील बनाई थीं, जो वायरल हुई थीं.
इसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते भारत आ गईं और सचिन के साथ नोएडा में रहने लगीं. यहां यूट्यूब चैनल शुरू किया, जिस पर वीडियो बनाने लगीं.
अब सीमा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सचिन की फेस मसाज करती नजर आ रही हैं.
सीमा और सचिन भारत और पाकिस्तान में सुर्खियों में रहे, इसका फायदा उन्हें यूट्यूब पर मिला है. दोनों के वीडियो खूब वायरल होते हैं.
यूट्यूब की कमाई से सचिन ने नोेएडा में अपना नया घर बना लिया है, जहां सीमा के साथ और पूरा परिवार रहता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फेस मसाज कराने के बाद सचिन ने आईना देखा. सचिन ने कहा कि खुशबू तो ऐसे आ रही, जैसे गुलाब के फूल की तरह.
वहीं सचिन को लेकर सीमा ने कहा कि मुझे फेशियल करना आता है, हम फेशियल कर रहे हैं अपने पति देव का. मैं पाकिस्तान में भी फेशियल करती थी.