धनतेरस पर सोना या चांदी क्या खरीदने जा रही हैं सीमा हैदर, देखें VIDEO

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन को पाने के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आ गई थी.

सीमा हैदर को अब पाकिस्तान से आए हुए चार महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है. सीमा ने कहा कि वो यहां आकर खुश महसूस कर रही हैं.

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए व्लॉग में सीमा हैदर ने कहा कि अगर उन्हें वहां पति का साथ मिलता और बच्चों का भविष्य सुरक्षित होता तो वो ऐसा नहीं करती.

करवाचौथ के बाद सीमा हैदर की भारत में यह पहली दिवाली है जिसे मनाने की तैयारी में वो लगी हुई हैं. उससे पहले धनतेरस पर वो क्या खरीदेंगी उनके फैंस ये जानना चाहते हैं.

धनतेरस के मौके पर लोग सोने-चांदी का आभूषण जरूर खरीदते हैं, ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सीमा हैदर उन्हें अब कौन सा गिफ्ट दिखाती हैं.

बता दें कि सीमा सचिन लगातार यूट्यूब पर वीडियो व्लॉग बनाते हैं जिससे अब उन्हें अच्छी-खासी आमदनी भी हो रही है.

बीते दिनों सचिन ने यूट्यूब से हुई पहली कमाई से सीमा को मंगलसूत्र खरीदकर गिफ्ट दिया था. सीमा-सचिन को यूट्यूब से 45 हजार रुपये मिले थे.