30 May 2024
By Aajtak.in
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भारत आईं सीमा हैदर इन दिनों नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रही हैं.
सीमा और सचिन की लवस्टोरी उस समय शुरू हुई थी, जब कोरोना काल में लोग घरों में थे. सीमा और सचिन पबजी गेम खेलते थे, उसी दौरान दोनों की ऑनलाइन मुलाकात हुई थी.
भारत आने के बाद से सीमा और सचिन सुर्खियों में हैं. सीमा और सचिन अपने परिचितों के साथ यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं.
सीमा और सचिन ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था. चैनल से पहली कमाई जब आई थी, तब सचिन ने सीमा के लिए कई गिफ्ट खरीदे थे. इनमें मंगलसूत्र भी शामिल था.
अब एक बार फिर सचिन ने सीमा के लिए गिफ्ट खरीदा है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन सीमा के लिए गले में पहनने वाला नेकलेस दिखा रहे हैं, साथ ही सीमा बेहद खुश नजर आ रही हैं.
यूट्यूब और इंस्टाग्राम से हो रही कमाई के बाद अब सीमा और सचिन की लाइफस्टाइल काफी बदल गई है. एक वीडियो में सीमा पेट डॉग के साथ नजर आ रही हैं.
सीमा और सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूट्यूब से उनकी काफी अच्छी कमाई हो रही है. सीमा ने कहा था कि वे सचिन को काम पर नहीं भेज रहीं, क्योंकि वीडियो से ही अच्छे पैसे आ रहे हैं.
सीमा सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर हैं, जिससे वे काफी अच्छी अर्निंग कर रही हैं.