सीमा-सचिन की शादी का पूरा एल्बम, जयमाला से लेकर आशीर्वाद तक की फोटो

July 21, 2023

सीमा हैदर और सचिन मीणा ने 13 मार्च को पाल में के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी. उनकी शादी की दो तस्वीरें सामने आई हैं.

तस्वीर में सीमा और सचिन के साथ सीमा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. 

सचिन ने सूट पहना  है और सीमा ने साड़ी. सीमा की मांग में सिंदूर है, माथे पर बिंदी, गले में मंगलसूत्र है. दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं. 

 सचिन मीणा और पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम PUBG के माध्यम से साल 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे.

15 दिन की मुलाकात में दोनों ने अपने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए थे और फिर उनके बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई थी.

10 मार्च 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट फिर वहां से शारजाह एयरपोर्ट आई थी. इसके बाद नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंची थी. 

बातें दें कि, तीन दिन तक सीमा और सचिन से UPATS ने पूछताछ की थी. पुलिस को पाकिस्तानी से आई सीमा हैदर के पास से 6 पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले हैं. 

सीमा ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि 4 पासपोर्ट उसके बच्चों के हैं. दो पासपोर्ट मेरे हैं.

इनमें से एक पासपोर्ट खारिज हो चुका है क्योंकि उसमें मेरा नाम सिर्फ सीमा लिखा था. जबकि, दूसरा पासपोर्ट वैलिड है.