पहली दिवाली को बेहद स्पेशल बनाना चाहती हैं सीमा हैदर, कर रही ये काम

अपने प्रेमी सचिन को पाने के लिए पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर अब यहां परिवार के साथ खुशी से रह रही है.

सीमा हैदर भारत में अपनी पहली दिवाली मना रही है जिसको लेकर वो बेहद खुश नजर आ रही है.

सीमा ने अपने यूट्यूब व्लॉग पर बताया कि उसके लिए लिए ये दिवाली स्पेशल है और वो तैयारियों में लगी हुई है.

सीमा ने इससे पहले छोटी दिवाली पर भी घर में रंगोली बनाई जिसका वीडियो भी सामने आया था. इसमें सचिन भी उनकी मदद कर रहे थे.

सीमा हैदर ने खुद अपने घर को सजाया है और बिजली वाली लड़ी लगाई है, सीमा ने छोटी दिवाली पर दीप जलाए जाने का महत्व भी बताया है.

सीमा ने व्लॉग में बताया कि उसके पति सचिन को पता है कि सीमा को सबसे अच्छी चीज क्या लगती है. 

सचिन मीणा ने व्लॉग में बताया कि सीमा को पार्लेजी बिस्किट बेहद पसंद है. सचिन उसके लिए बिस्किट लेकर भी आता है.