ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन से प्यार होने के बाद सरहद पारकर सीमा हैदर उससे मिलने पाकिस्तान से हिन्दु्स्तान आ गई. अब सीमा सचिन के साथ ही उसके घर में रहती है.
सीमा की अपने सास यानी की सचिन की मां से भी खूब बनती है. अक्सर यूट्यूब व्लॉग में दोनों साथ नजर आते हैं और घर के कामकाज को दिखाते हैं.
एक वीडियो में सीमा और उनकी सास दोनों मिलकर रोटी पकाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सीमा हैदर सास से उनकी शादी के बारे में पूछ रही है.
सीमा की सास ने उसे बताया कि जब वो बहुत छोटी थीं उसी दौरान उनकी शादी हो गई थी. सीमा ने सास से पूछा की उनकी शादी को कितने दिन हो गए.
इसके जवाब में सीमा की सास ने कहा की उनकी शादी को 2 दशक से ज्यादा हो चुका है. बेहद कम उम्र में शादी को लेकर सीमा ने हैरानी जताई.
सीमा ने सास के साथ काम करते हुए बताया कि वो पहली रोटी भगवान कृष्ण को भोग लगाती हैं और दो रोटियां गाय के लिए बनती हैं.
हालांकि एक व्लॉग में सीमा ने बताया है कि उसका पुराना यूट्यूब चैनल सस्पेंड हो गया है जिसके बाद उन्होंने नया चैनल बनाया है.