सीमा हैदर ने इंस्टाग्राम से भी की कमाई, खाते में आया इतना अमाउंट

5 Nov 2023

By Aajtak.in

पाकिस्तान की सीमा हैदर जब से भारत आईं हैं, तब से सीमा और सचिन मीणा दोनों सुर्खियों में हैं. 

सीमा और सचिन मीणा इन दिनों यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं. दोनों काफी फेमस हो गए हैं, इसलिए उनके फॉलोअर भी बढ़ते जा रहे हैं.

सीमा हैदर ने टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके यूट्यूब से पहली कमाई 45 हजार रुपये हुई है.

यूट्यूब की पहली कमाई से सचिन मीणा ने सीमा के लिए गिफ्ट में मंगलसूत्र खरीदा, जो करवाचौथ पर सीमा को दिया है.

इंटरव्यू में सचिन से पूछा गया कि क्या पहले कोई गर्लफ्रेंड थी. सीमा ने सचिन से सवाल किया कि तुम्हारी पहली मोहब्बत कौन है?

गर्लफ्रेंड को लेकर जब सीमा ने पूछा तो सचिन ने कहा कि मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी. पहली मोहब्बत सीमा है.

सचिन का जवाब सुनकर सीमा हंसने लगीं. सीमा ने कहा कि मेरी खुशकिस्मती है कि मैं आज सचिन के पास हूं.

सीमा को सचिन ने मंगलसूत्र का स्पेशल गिफ्ट दिया है, इसी के साथ पांच पत्ती की माला भी गिफ्ट की है. सीमा ने कहा कि ये सब यूट्यूब और इंस्टा की फैमिली की वजह से संभव हुआ है.

सचिन ने मंगलसूत्र के साथ ही एक माला खरीदी है. सीमा ने बताया कि यूट्यूब की पूरी सैलरी सचिन ने इसी में लगा दी है. यूट्यूब से 45 हजार रुपये आए हैं.