5 Sept 2024
By Aajtak.in
पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के सचिन मीणा के पास आईं सीमा हैदर अब यूट्यूब से खूब कमाई कर रही हैं.
उनके चैनल पर 1.76 मिलियन (17 लाख 60 हजार) सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
यूट्यूब से सीमा हैदर को न केवल लोकप्रियता मिल रही है, बल्कि यह उनके लिए आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत भी बन गया है.
बता दें कि यूट्यूब की पहली कमाई से सीमा के लिए सचिन मीणा ने महंगे गिफ्ट खरीदे थे.
सीमा और सचिन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया भी था कि यूट्यूब से उन्हें काफी अच्छी कमाई हो रही है.
यूट्यूब की कमाई से सचिन ने नोएडा में अपना घर बना लिया है, जिसमें सीमा के साथ रहते हैं.
सीमा और सचिन दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वीडियो बनाते हैं. दोनों के वीडियो काफी देखे जाते हैं.
हाल ही में सीमा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्सल को अनबॉक्स करती नजर आ रही हैं.
इस बॉक्स में सीमा के ईयरिंग्स हैं और कुछ कपड़े भी हैं. वहीं वीडियो में सचिन सीमा से डायमंड रिंग की मांग की.