Seema Haider हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत, बताई ये वजह

By Aajtak.in

26 August 2023

सीमा हैदर ने फिर एक वीडियो जारी किया है. ये वीडियो सीमा ने चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर जारी किया है.

सीमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात की. पीएम का यह कदम बहुत अच्छा लगा. उनको सैल्यूट करती हुं.

वीडियो में सीमा ने आगे कहा कि चंद्रयान-3 के लैंडिंग के दिन मैंने व्रत रखा था. सभी देवी-देवताओं ने मेरी मनोकामना सुन ली.

सीमा ने कहा कि मोदी जी ने जो मून लैंडर Point को 'शिवशक्ति' और 'तिरंगा' नाम दिया है, उसकी भी मैं पूजा करुंगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा और भागीदारी की जो बात कही है, वो मुझे बहुत अच्छी लगी. 

देखें सीमा हैदर का वीडियो...

सीमा ने कहा कि वो हर साल 23 अगस्त को व्रत रखेंगी. इससे पहले भी सीमा हैदर ने हरियाली तीज और नागपंचमी पर वीडियो जारी किया था.