'जय श्रीराम, हिंदुस्तान जिंदाबाद और...', नारे लगाकर सुर्खियों में आए सीमा के बच्चे
By Aajtak.in
15 July 2023
पाकिस्तान से भारत आई सीमा इन दिनों सुर्खियों में है. वो अपने प्रेमी सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है. दोनों की लव स्टोरी के साथ ही महिला के बच्चे भी सुर्खियों में हैं.
इसकी वजह ये है कि बच्चे पूरी तरह भारतीय कल्चर में ढले हुए दिख रहे हैं. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
इसमें उसके बच्चे कह रहे हैं कि यहां (ग्रेटर नोएडा) सब लोग प्यार करते हैं. वहां (पाकिस्तान) कोई प्यार नहीं करता था.
इस दौरान सीमा के चारों बच्चों ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारे लगाए.
उधर, सीमा का कहना है कि अब वो भारत को ही अपना देश मानती है और सचिन ही उसका पति है.
सीमा और सचिन ने दावा किया है कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी.
इसी बीच सीमा ने अब पाकिस्तानियों के लिए एक वीडियो जारी किया है. इसमें कहा है, 'मेरा ये वीडियो पाकिस्तानियों के लिए है. जितनी चाल चलनी हैं चल लो. जितने भी इल्जाम लगाने हैं लगा लो'.
कहा कि यहां की एजेंसी हर बात को क्लियर कर रही है. पति सचिन के साथ ही रहूंगी. उनके साथ जिऊंगी और उनके साथ ही मरूंगी.
उसने आगे कहा, 'मेरे लिए सचिन ही सबकुछ हैं. इन्हें मुझ पर भरोसा है और मुझे इन पर, और हां, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं'.
इसके आगे सीमा ने कहा कि देख लेना, एक दिन सब मेरी मोहब्बत को मानेंगे.