घूंघट में सीमा हैदर करती रही डांस, घूर-घूर कर देखती रही दादी

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी की आज भी चर्चा होती है.

सीमा हैदर सचिन से मिलने के लिए नेपाल के जरिए भारत पहुंची थी, सचिन से शादी कर अब वो उसके साथ ग्रेटर नोएडा में ही रहती है.

इस बीच सीमा हैदर का एक रील वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सीमा हैदर डांस कर रही है.

इस वीडियो में सीमा हैदर सिर पर घूंघट लेकर फिल्मी गाने पर डांस कर रही हैं और इस दौरान दादी उन्हें घूर-घूर कर देख रही है.

सीमा हैदर ने ये वीडियो अपने ही घर में बनाया है. बता दें कि सीमा हैदर और सचिन यूट्यूब व्लॉग भी बनाते हैं.

अभी हाल में सीमा हैदर और सचिन को यूट्यूब से पहली कमाई मिली थी जिससे सचिन ने उसके लिए मंगलसूत्र खरीदा था.

करवाचौथ के मौके पर सचिन ने सीमा हैदर को सोने का मंगलसूत्र बतौर गिफ्ट दिया था.