'मेरा भारत महान, नहीं जाना पाकिस्तान' बोली सीमा हैदर

By Aajtak.in

22 July 2023

आजतक ने एकबार फिर सीमा हैदर से खास बातचीत की है. इस दौरान सीमा ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. इस दौरान वह भावुक भी हो गई.

सीमा हैदर ने बातचीत के दौरान कहा, 'मेरा भारत महान है, उम्मीद है कि मुझे समझा जाएगा, मुझपर जो भी कानून लागू करेंगे मैं उसी कानून के हिसाब से रहूंगी.

सीमा हैदर ने अपनी लोकप्रियता को लेकर कहा कि उसे स्टार बनने का कोई शौक नहीं है, वो बस शांति से रहना चाहती है.'

भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हैं, ऐसे में भारत आने में डर नहीं लगा? इस सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने कहा कि अगर डर जाती तो सारा जीवन इस बात का दुख रह जाता, सचिन भी शादी कर लेते और मैं उनके बगैर रह नहीं पाती, उनके अलावा किसी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी.

सीमा ने कहा है मैं मानती हूं कि मैं शादीशुदा थी लेकिन मेरा पति गुलाम हैदर रिलेशन अच्छा नहीं था. और वो मुझे छोड़ चुके थे. अब उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मैं एक हिंदू महिला बन गई हूं और शादी कर ली है.

वहीं ससुर द्वारा बच्चों का भविष्य खराब किए जाने के आरोप पर सीमा हैदर ने कहा कि गुलाम के दो बड़े बच्चे हैं उन्होंने कभी स्कूल का मुंह तक नहीं देखा है.

बता दें कि, आजतक की टीम पाकिस्तान के जकोबाबाद के एक गांव में रह रहे सीमा के ससुर अमीर जान ने कहा कि सीमा गांव के शादी के बाद कुछ ही दिन तक रही थी. जब वो कराची चली गई तो उससे ज्यादा बात नहीं होती थी.

सऊदी अरब में मौजूद सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग की है. पहले गुलाम ने सीमा को भी वापस भेजे जाने की मांग की थी.