भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब हैं, ऐसे में भारत आने में डर नहीं लगा? इस सवाल के जवाब में सीमा हैदर ने कहा कि अगर डर जाती तो सारा जीवन इस बात का दुख रह जाता, सचिन भी शादी कर लेते और मैं उनके बगैर रह नहीं पाती, उनके अलावा किसी के बारे में सोच भी नहीं सकती थी.