वही नैन नक्श, अदा और आवाज... मिलिए सीमा हैदर की डुप्लीकेट से

10 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म के ऑडिशन्स की एक क्लिप सामने आई है.

इस क्लिप में एक लड़का और लड़की ऑडिशन्स देते दिखे. लड़का सचिन के किरदार के लिए ऑडिशन दे रहा था. तो वहीं, लड़की सीमा हैदर के रोल के लिए ऑडिशन दे रही थी.

जब से यह क्लिप वायरल हुई है लोगों को पहली नजर में यही लग रहा है कि वीडियो में जो लड़की है वो सीमा हैदर ही है.

दरअसल, ऑडिशन देने वाली लड़की के नैन नक्श, अदा और आवाज हूबहू सीमा से मिलती है.

बता दें, सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर आने वाली फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' है. यह नवंबर महीने में रिलीज होगी.

फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था.

इसी के साथ ठीक एक दिन बाद इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो गए, सीमा हैदर के रोल के लिए देशभर से एक्ट्रेसेस और मॉडल ऑडिशन देने के लिए आ रही हैं.

अमित जानी के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शरू होगी. अभी कलाकारों को फाइनल किया जाना बाकी है.

पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सीमा हैदर अपनी फिल्म 'कराची टू नोएडा' में खुद लीड रोल निभाती दिखेगी.

लेकिन सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इस पर अब तक कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. हां, इतना जरूर है कि सीमा जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करेगी.

वो अमित जानी की एक फिल्म में नजर आएगी. लेकिन अभी सीमा को UP ATS से क्लीन चिट नहीं मिली है. इसलिए वो फिलहाल उस फिल्म में काम नहीं कर पाएगी.