सीमा हैदर ने मंगलवार को अपने चार बच्चों की लंबी उम्र और रक्षा के लिए व्रत रखा था और पूजा की थी.
इस पूजा के बाद सीमा हैदर को उनकी सास ने गले में चांदी का लॉकेट पहनाया है.
सीमा हैदर ने यूट्यूब पर डाले गए अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के लिए ये पूजा की थी.
पूजा के बाद उन्हें सास ने लॉकेट दिया जिसे उन्होंने गले में पहना है, इस दौरान वो सूर्य को अर्घ्य देती नजर आईं.
सीमा ने अपने व्लॉग में जय श्री राम का नारा लगाते हुए कहा, यहां का कल्चर कितना अच्छा है ना.
सीमा ने कहा, कितना अच्छा लगता है सनातन धर्म में जिसकी पूजा पद्धति परिवार के व्यक्ति की सुरक्षा के लिए होती है.
बता दें कि सीमा हैदर और सचिन को अब यूट्यूब व्लॉग से कमाई भी हो रही है. बीते दिनों उन्हें यूट्यूब से 45 हजार रुपये की पहली कमाई मिली थी.