पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन को पाने के लिए सरहद पार कर हिन्दुस्तान चली आई थी, अब सीमा हैदर ने यहां सचिन के साथ पहली दिवाली मनाई है.
दिवाली के मौके पर सीमा हैदर हाथ में दीप लिए हुए नजर आ रही है, सीमा ने लोगों को दिवाली की बधाई भी दी. इससे पहले वो खुद ही दिवाली पर घर को सजाती नजर आई थीं.
दिवाली के मौके पर सीमा ने सचिन के साथ रील भी बनाई जिसमें उन्होंने अपने पति को 'पगला' कह दिया.
दरअसल इस रील में सुनो जी घरवाली, आज है दिवाली गाने पर डांस किया है. इसी दौरान सीमा ने सचिन को पगला कह दिया.
इससे पहले धनतेरस के मौक पर भी सीमा हैदर ने सनातन धर्म की तारीफ करते हुए लिखा था कि यह कितना सुंदर है, यहां सब की पूजा होती है.
सीमा-हैदर और सचिन आए दिन यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर अपने घर और लाइफ स्टाइल को दिखाते हैं जिससे उन्हें आमदनी भी होती है.
हालांकि बीते दिनों सीमा हैदर के चैनल को यूट्यूब ने सस्पेंड कर दिया था जिसके बाद उन्होंने नया चैनल बनाया है.