Youtube से सीमा हैदर की ताबड़तोड़ कमाई, रोज मिल रहे इतने पैसे 

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर अब अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में खुशी से रह रही है.

सीमा हैदर और सचिन ने अपनी लोकप्रियता को अब कमाई में बदल लिया है. दोनों यूट्यूब पर इससे खूब पैसे कमा रहे हैं.

सचिन और सीमा के ऑफिशियल यूट्यूब पर 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, ऐसे में क्या आप उनकी कमाई जानते हैं.

दरअसल यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ ऐड रेवेन्यू शेयर करता है जिससे लोगों की अच्छी-खासी कमाई होती है.

रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब एक हजार व्यू पर 1.61 डॉलर से लेकर 30 डॉलर तक देता है. यह कॉन्टेंट की कैटेगिरी पर निर्भर करता है और कम या ज्यादा हो सकता है

अगर हम सीमा हैदर के यूट्यब वीडियो के औसत व्यूज को देखें तो यह करीब 25 हजार होता है.

अगर हम प्रति एक हजार व्यू पर 1.61 डॉलर की मिलने वाली राशि से ही इसकी तुलना करें तो सीमा हैदर की प्रति दिन औसतन कमाई 3300 रुपये होती है

इस हिसाब से सीमा हैदर हर महीने घर बैठे यूट्यूब से कम से कम 80 हजार रुपये की कमाई करती हैं. कई वीडियोज पर वो इससे ज्यादा पैसे भी कमाती हैं.