तीसरी शादी करने जा रहा गुलाम हैदर, पत्नी सीमा के लिए कही ये बात
17 Aug 2023
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर जल्द ही तीसरी शादी करने जा रहा है.
यह बात खुद उसने पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल के जरिए बताई. कहा कि वो जल्द ही तीसरी शादी कर लेगा.
इसी के साथ उसने कहा कि वो जल्द ही भारत भी जाएगा. सीमा चाहे उसके साथ चले न चले. लेकिन वो अपने बच्चों को वापस लेकर ही जाएगा.
सीमा के पति ने गुलाम ने बताया कि उसे वीजा बनाने में कुछ परेशानी आ रही है. इस वजह से वह भारत नहीं आ पा रहा. लेकिन अल्लाह की मंजूरी हुई तो जरूर वह भारत आएगा.
बता दें, गुलाम इससे पहले कह रहा था कि वह सीमा से बेहद प्यार करता है और उसे दोबारा अपनाने को तैयार है. लेकिन अब गुलाम का कुछ और ही कहना है.
गुलाम ने भारत से सरकार से गुहार लगाई कि उसके बच्चों को वापस लौटाने में वो मदद करें. बता दें, गुलाम हैदर कराची का रहने वाला है. लेकिन नौकरी के चलते वह सऊदी अरब में रहता है.
गुलाम पहले से शादीशुदा था और सीमा से उसने दूसरी शादी की थी. सीमा का जहां कहना है कि गुलाम से उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई थी.
वहीं, गुलाम का कहना है कि दोनों ने लव मैरिज की थी. सीमा के कहने पर ही उसने अपनी पहली बीवी से तलाक लिया था. सीमा और गुलाम के चार बच्चे भी हैं.