'सचिन के साथ जाना ही था तो...', Seema Haider के पति गुलाम के बोल

By Aajtak.in

24 August 2023

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. आए दिन सीमा के नए-नए वीडियो भी सामने आ रहे हैं.

इसी बीच सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने सऊदी अरब से एक वीडियो जारी किया है.

इसमें उन्होंने सीमा पर कई आरोप लगाए हैं. साथ ही सीमा को मुजरिम भी करार दिया है.

गुलाम ने कहा कि वो बहुत जल्द भारत जाएगा और अपने बच्चों को साथ ले जाएगा. 

गुलाम ने कहा कि उसकी अगली प्लानिंग सीमा को सजा दिलवाना है.

इसके आगे उसने कहा कि सीमा ने पत्नी के साथ ही मां होने का भी हक खो दिया है. 

गुलाम ने कहा कि बच्चे तो मासूम हैं. उन्हें जो भी करने के लिए कहा जाएगा वो करेंगे. 

कहा कि वो सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता है. अगर, सचिन के साथ जाना था तो तलाक लेती.

कहा कि सीमा की गलती माफ करने लायक नहीं है. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.