पाकिस्तान से इतना पैसा लाई Seema Haider? गुलाम का दावा
By Aajtak.in
21 August 2023
सीमा हैदर अपनी लव स्टोरी को लेकर भारत में सुर्खियों में हैं. मगर, उनकी बेवफाई से पाकिस्तानी पति गुलाम काफी मायूस और गुस्सा है.
गुलाम ने सीमा को लेकर बड़ा खुलासा किया है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
गुलाम का कहना है कि पाकिस्तान से भारत जाते वक्त सीमा के पास काफी कैश था.
उसने सीमा को नया आईफोन भी दिलवाया था. भारत जाने से पहले सीमा ने तीन लाख रुपये कैश लिया था.
इतना ही नहीं गुलाम का आरोप है कि सीमा ने पाकिस्तान में जो घर बेचा था, उसकी कीमत बीस लाख रुपये थी.
वो पैसा भी सीमा अपने साथ लेकर गई है. ये सभी बातें गुलाम ने पाकिस्तानी यूट्यूबर के चैनल पर कहीं.
उसने कहा कि इतना कैश लेकर कोई भारत में कैसे एंट्री कर सकता है.
गुलाम का कहना है कि यह काम सीमा अकेले नहीं कर सकती.
सचिन के अलावा कोई और भी होगा जिसने सीमा की मदद की है.
गुलाम ने भारत सरकार से मांग की है कि सचिन और उसके पिता के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
कहा कि सीमा पर सख्त कार्रवाई की जाए लेकिन उसके बच्चों को वापस भेज दिया जाए.
ये भी देखें
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-NCR सहित इन जगहों पर होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल